बलिया: शासन के निर्देशों की सिंचाई विभाग के अधिकारी कर रहे हैं अवहेलना
पिछले दिनों शासन शासन द्वारा 508 किलोमीटर परिधि में फैले हुई जनपद की नहरों की ऐसी सफाई करने के निर्देश दिये गये कि एक ओर से दूसरी ओर तक टेल तक नहरों का पानी पहुंच सके।
पिछले दिनों शासन शासन द्वारा 508 किलोमीटर परिधि में फैले हुई जनपद की नहरों की ऐसी सफाई करने के निर्देश दिये गये कि एक ओर से दूसरी ओर तक टेल तक नहरों का पानी पहुंच सके। यह भी निर्देश दिया की उक्त कार्यों में मनरेगा के श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाये। जिसके लिए समय सीमा की 15 दिसम्बर 2021 तक का लक्ष्य दिया गया था।
जिसका टेन्डर भी कराया गया था परन्तु धरातल पर नहरे जो सिंचाई खण्ड प्रथम के 366 किलोमीटर नहरों की सफाई के लिए 1.65 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं अन्य सिंचाई विभाग मऊ और शारदा सहायक खंड आजमगढ़ के दिन में शेष नारों का कार्य और उस पर आने वाले की धनराशि को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बावजूद इसके बलिया जनपद में विभागीय लापरवाही के चलते अब तक लहरों करें सफाई का कार्य आरंभ नहीं हुआ है।
रवि की फंसल की बुवाई को लेकर नहरों के आसपास के हजारों किसान चिंतित हैं और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट नजर आ रही हैं परंतु विभागीय अधिकारियों का दावा है कि नालों की सफाई का कार्य किया जा चुका है।
जो धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा।
रिपोर्टर – आशिफ हुसैन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :