सुल्तानपुर पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 2 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को भेजा न्यायालय

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले डीगुरपुर बनकेगांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामफेर गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष अपने खेत में धान की फसल उठाने गये थे वही पर राजेन्द्र गुप्ता की किसी अज्ञात व्यक्ति द्रारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर 391/2021 धारा 302, 120B भादवि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

बताते चलें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉ विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया था, घटना के अनावरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत  , विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा  राधेश्याम शर्मा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तथा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए थाना मोतिगरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जाजूपुर मोड़ के पास से अभियुक्त 1-जय प्रकाश गुप्ता पुत्र जोखई गुप्ता निवासी देवराजपुर थाना करौदीकलां 2- महबूब आलम उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी मजझगवां थाना कादीपुर 3-सरिता पत्नी स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी डीगुरपुर बनकेगांव जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बताते चलें कि पूछताछ में अभियुक्त जयप्रकाश गुप्ता व अभियुक्ता सरिता पत्नी स्व राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि साहब मै अपने पति को पसन्द नही करती थी मै अपने चचेरे बहनोई जय प्रकाश गुप्ता को पसन्द करती थी जिनसे हमारा करीब 06-07  साल से सम्बन्ध है इसी कारण से मेरे पति मुझे बहुत परेशान व मारते पीटते थे जयप्रकाश गुप्ता उसके घर आता जाता था तो राजेन्द्र गुप्ता मना करता था,सरिता बहुत परेशान हो चुकी थी वह जयप्रकाश गुप्ता से कहती थी कि मैं यहां नही रहुंगी मुझे मुम्बई ले चलो तब मैने और मेरी साली सरिता ने मिलकर राजेन्द्र गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और मैने बताया की मै मुम्बई से आकर तुम्हारे घर आऊंगा और मौका पाकर तुम्हारे पति को रास्ते हटा दूंगा और तुम्हारे पति को रास्ते से हटाकर तुम्हे व तुम्हारे बच्चो को लेजाकर मुम्बई चले जायेंगे।

तो वही योजना के मुताबिक मै दिनांक 24/11/2021 को मुम्बई से चल कर सुलतानपुर आया सुलतापुर से मैने अपने साथी महताब उर्फ सद्दाम को फोनकर के बताया तो सद्दाम मुझे कादीपुर बस अड्डा पर दिनांक 26/11/2021 को मिले जिन्हे मैने अपनी योजना के बारे मे सद्दाम को बताया तो सद्दाम तैयार हो गया और मै व महताब आलम उर्फ सद्दाम योजना के मुताबिक मोतिगरपुर आये और सरिता को फोन से बताया की हम मोतिगरपुर आ गये है तो सरिता ने बताया की मेरे पति खेत पर धान की ढुलाई कर रहे है मै खेत पर करीब 06.00 बजे शाम को पहुच गया तो मेरा साढू राजेन्द्र गुप्ता खेत पर मिला खेत मे धान की बोरी लाते हुये मिला जिससे मैने कहा की क्या हालचाल है उसने कहा की तुम इतने टाइम पर क्यो आये हो और मुझसे बहस करने लगा तो मैने व मेरे साथी महताब आलम ने मिलकर जमीन पर गिराकर गला दबाया और उसी के अंगौछे से गले कसकर उसकी हत्या कर दी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,नाम पता अभियुक्त

1- जय प्रकाश गुप्ता पुत्र जोखई गुप्ता निवासी देवराजपुर थाना करौदीकलां
2- महबूब आलम उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी मजझगवां थाना कादीपुर
3- सरिता पत्नी स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी डीगुरपुर बनकेगांव थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button