सुल्तानपुर : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, पिता-पुत्री,बुआ समेत तीन की मौत

घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बुआ,भतीजे, उसकी पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अवगत करा दे कि कुड़वार थानाक्षेत्र के मौहरिया भंडरा परशुरामपुर के रहने वाले विनोद निषाद (20) वर्ष पुत्र छोटेलाल अपनी बुआ पुष्पा देवी (36) वर्ष पत्नी चंदन और (8) वर्षीय आरती पुत्री चंदन व (2) वर्षीय नेंशी पुत्री चंदन को लेकर एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में शामिल होने के लिये गए हुए थे।

वहां से ये सभी लोग सोमवार की सुबह वापस घर के लिये रवाना हुये। इनकी बाइक बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक्कारी भीट के पास पहुंची हुई थी कि तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद अनियंत्रित कार भी खड्ड में पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार विनोद और पुष्पा देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने आरती को तुरंत अस्पताल भिजवाया।जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दो वर्षीय नेंशी बाल-बाल बच गई। वहीं खड्ड में पलटने के बाद भी कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और मौके से फरार हो गए।

तो वही थानाध्यक्ष बल्दीराय प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।मृतक के चाचा सुभाष निषाद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। शेष विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

सुलतानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट…

Related Articles

Back to top button