पुलिस के हत्थे चढ़े 50,000 रुपये के इनामी आरोपी शशीकांत ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसने-किसने मारी सीओ देवेंद्र मिश्रा को गोली

पुलिस के हत्थे चढ़े 50,000 रुपये के इनामी आरोपी शशीकांत ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसने-किसने मारी सीओ देवेंद्र मिश्रा को गोली।

आरोपी शशीकांत ने किया बड़ा खुलासा : 25 से 30 लोग थे वारदात के दिन, विकास दुबे ने भी चलाई थी गोली,सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या अमर प्रभात ने की थी.

कानपुर कांड के प्रेस कांफ्रेंस में खड़े हुए सवाल। जिस विकास दुबे के घर को पुलिस ने जमींदोज कर दिया उसमें ak47 कहाँ छुपाई गई थी. गिरफ्तार शशिकांत ने भी इंसास को कहां छपाया अफसरों की नही पता था.  

गिरफ्तार शशिकांत विकास दुबे के कथित मामा प्रेम कुमार पांडे का बेटा। प्रेम कुमार पांडे को कानपुर पुलिस ने वारदात के बाद एनकाउंटर में किया था ढेर. 

शशिकांत के दो कमरे के घर में कहां से बरामद हो गई इंसास राइफल। शशिकांत के घर के सामने ही एसआईटी भी गई आयोग भी गया. पुलिस के अधिकारी भी गए. तमाम बार छानबीन भी हुई तब इंसास कहां छुपाई गई थी. शशिकांत के ही आंगन में हुई थी देवेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या। 

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान:-

“बिकरू में पुलिस वालों की हत्या हुई, चौबेपुर के पूर्व SHO पर केस दर्ज हैं.

बिकरू कांड मामले में वांछित अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पकड़े गए शशिकांत उर्फ सोनू पर ₹50000 का इनाम है.

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुई सरकारी लूटी हुई इंसास राइफ़ल एवं AK 47.

कानपुर कांड को लेकर हुई ADG LO की प्रेस कांफ्रेंस में खड़े हुए सवाल, जब घर को पुलिस ने कर दिया था जमींदोज तो फिर कहाँ से मिले हथियार?

Related Articles

Back to top button