IND vs NZ: स्पिन गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ एक पारी में लिए 10 विकेट
मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. एजाज़ ने मुंबई के मैदान पर खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में 47.5 ओवर में 12 मेडन डालते हुए 119 रन दिए और भारतीय टीम के सभी 10 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय टीम के 10 विकेट चटकाने के बाद एजाज़ पटेल ने कहा कि, ‘यह बहुत ही वास्तविक है. मुझे नहीं लगता कि आप कभी भी विश्वास करते हैं कि आप ऐसा कुछ हासिल करने जा रहे हैं. अनिल कुंबले सर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए शानदार है और मैंने सपने में भी कभी ऐसा नहीं सोचा था.’
33 साल के इस खिलाड़ी का जन्म मुंबई में ही हुआ था. वह आठ साल की उम्र तक मुंबई के जोगेश्वरी में रहते थे. साल 1996 में वह अपने पिता यूनुस पटेल और मां शहनाज पटेल के साथ न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे.
इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर इस कारनामे को दोहराया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :