आजमगढ़ शार्ट सर्किट से ऊंजी गोदाम उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जला

आजमगढ़ रानी की सराय विकास खंड क्षेत्र के ऊंजी गोदाम विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर शाम को शार्ट सर्किट की चिंगारी से धूं-धूं कर जल गया।

आजमगढ़ रानी की सराय विकास खंड क्षेत्र के ऊंजी गोदाम विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर शाम को शार्ट सर्किट की चिंगारी से धूं-धूं कर जल गया। जिससे 28 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ऊंजी गोदाम बाजार से उत्तरी हिस्से में विद्युत उपकेंद्र 33/11 बना हुआ है।

इससें क्षेत्र के 28 गांवो की विद्युत आपूर्ति होती है। शुक्रवार की शाम तकरीबन साढे़ चार बजे आपूर्ति के दौरान अचानक शार्ट सर्किट से फीडर में लगे टांसफार्मर में आग लग गयी। जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर के साथ ही फीडर धूं-धूं कर जलने लगा। आग की लपट और धूंआ देख आस पास के लोग भी कारण जानने के लिए दौड़ पडे़। आग की लपटो को देख कोई अंदर नही़ जा सका।

सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। उपकेंद्र के फीडर जलने से क्षेत्र के  28 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। जिससे ऊंची गोदाम, शाह खजुरा, मुमराइचपुर, रूदरी, बेहटा, जोलाईपुर, डेंगरपुर, भींटी, सहिगरा, देवईत, मुस्तफाबाद, भीमसेनपुर, धनहां, लछिरामपुर, नई, पलिया समेत 28 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है।

Related Articles

Back to top button