मुहासों और झुर्रियों के जिद्दी निशान से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीका

कम उम्र में ही बुढ़ापे के संकेत मिलना गंभीर विषय है, जिसे लेकर महिलाएं सबसे ज्यादा चिंतित रहती हैं। दैनिक तनाव और थकावट असमय पड़ने वाली झुर्रियों के अहम कारण माने गए हैं।झुर्रियों से निजात पाने के लिए प्राकृतिक उपायों की तलाश में हैं, तो यह लेख आपकी समस्या का हल बन सकता है।

1.एक मिस्ट बोतल ले उसमें आधा कप ताजा एलोवेरा जेल तथा आधा कप फिल्टर्ड वॉटर लें फिर इसमें कुछ बूंदे तेल मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगायें, और कुछ देर मसाज करें. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा डैमेज होने से बचती है तथा झाइयों और मुहांसों के द्वारा बन गए. एलोवेरा जेल से डेड सेल्स हटते हैं तथा नए सेल्स पैदा करता है. इससे स्किन ग्लोइंग और हेल्थी बनती है.

2.अब हम दूसरे उपाय के बारे में बात करेंगे. आप एलोवेरा जेल और पानी को बराबर मात्रा में लें तथा इसे अच्छे से मिक्स कर ध्यान रखें, कि उसमें एक भी गोल्डी ना रह जाए. अब आप इसे किसी बोतल में भरकर रख लें और रोजाना इसे टोनर के रूप में इस्तेमाल करें. यह काफी चिपचिपा होगा. लेकिन इसे ऐसे ही इस्तेमाल करें.

Related Articles

Back to top button