ओमिक्रॉन टेरर ने भारत में बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में ठीक होने से ज्यादा मिले कोरोना के नए मरीज

कोरोना के नए मामले ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे की पृष्ठभूमि में भारत में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं, चिंता यह भी है।

कोरोना के नए मामले ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे की पृष्ठभूमि में भारत में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं, चिंता यह भी है कि कोरोनरी हृदय रोग के रोगियों की संख्या नए रोगियों की तुलना में कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए हैं। भारत मे ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरा धीरे – धीरे अग्रसर हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – सीतापुर: खनन माफिया बालू ओवरलोडिंग कर क्षेत्र की सड़कों की उड़ा रहे धज्जियां

वहीं, इस दौरान सिर्फ 8,548 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। देश में अभी भी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से भी कम है और वर्तमान में यह संख्या 99,763 है। रिकवरी रेट 98।35 फीसदी है। हालांकि इस दौरान 477 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। देश में अब तक सामने आए कुल मामलों में से केवल 1 फीसदी सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक कुल 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 54 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button