आजमगढ़ में किन्नरों का विवाद पहुंचा एसपी दरबार
किन्नरों के दो गुट में आए दिन बवाल के चलते अब मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया है। एसपी से मिलकर किन्नरों ने अपने सीमा के बंटवारे की गुहार लगाई।
किन्नरों के दो गुट में आए दिन बवाल के चलते अब मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया है। एसपी से मिलकर किन्नरों ने अपने सीमा के बंटवारे की गुहार लगाई। खास बात है कि पहले भी किन्नरों में कई बार मारपीट हो चुकी है और एक की गोली मारकर हत्या भी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें – आजमगढ़: जूही सिंह बोली- आ रही है सपा, संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा न करना बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड
आजमगढ़ में किन्नरों के दो गुट देवगांव की रेखा प्रधान और शब्बो के हैं। रेखा देवगांव क्षेत्र में पूर्व प्रधान रह चुकी है। दोनों पक्ष आजमगढ़ के कई इलाकों पर अपने कब्जे का दावा करते हैं। सबसे ज्यादा विवाद आजमगढ़ शहर को लेकर है जो दोनों पक्ष अपना ही चाहते हैं। जबकि एक पक्ष के शब्बो व गुड़िया के नेतृत्व में किन्नरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कहा कि बार-बार के विवाद से निपटारे के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जाए।
पहले विवाद होते थे तो मुंह जबानी तरीके से उसको निबटा कर पल्ला झाड़ लिया जाता था। फिर कुछ दिन बाद विवाद शुरू हो जाता था। कोई लिखा पढ़ी नहीं होती है। जिससे मामला फिर जहां खत्म होता फिर वहीं से शुरु हो जाता है। खास बात है कि किन्नरों के आपसी विवाद और एसपी के यहां गुहार के लिए पहुंचने पर लोगों के लिए यह कौतूहल का केंद्र बना रहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :