तो इस वजह से आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स से अलग होंगे केएल राहुल, कोच अनिल कुंबले ने किया खुलासा

पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।

पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और ये उनका अधिकार है।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,’ जाहिर है कि हम उन्हें(केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।’

हालांकि केएल राहुल कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंजाब को अपनी कप्तानी में 2 सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं ले पाए। पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है। उन्होंने 2020 में 420 रन बनाए और इस साल 441 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button