बरेली में बारात देखने गए बच्चे की करंट लगने से मौत

बरेली बारात देखने गए बच्चे को गीता पैलेश बारात घर में करंट लगने से हालत गंभीर हो गई।जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बरेली (Barailly) बारात देखने गए बच्चे को गीता पैलेश बारात घर में करंट लगने से हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को बरेली (Barailly) जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने संसद मे लगाए विपक्ष के नारे

बरेली (Barailly) के थाना भमोरा के गांव बल्लिया निवासी राम वकील का 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन गांव में बने गीता पैलेस बरात घर में गया था वहां पर टेंट में लगे लोहे के पाइप में करंट आ रहा था। अर्जुन ने लोहे के पाइप को पकड़ा जिससे उसको करंट लग गया और पाइप से चिपक गया।

घटनास्थल पहुंचें पुलिस प्रशासन

शोर मचाने पर वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चे को करंट से छुड़ाया सूचना मिलते ही परिवार वाले गीता पैलेस बारात घर पहुंचे तो देखा अर्जुन बेहोश पड़ा हुआ था। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थाना भमोरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को भमोरा के सीएचसी पहुंचाया वहां से डॉक्टर ने बरेली (Barailly)  के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया अर्जुन की मां का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Related Articles

Back to top button