Sitapur: दो पक्षों में जमकर बरसे लाठी डण्डे, लगभग आधा दर्जन लोग घायल
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्वाहडीह ग्राम पंचायत के चिमलई गाँव में दो पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सीतापुर (Sitapur) थाना क्षेत्र के ग्वाहडीह ग्राम पंचायत के चिमलई गाँव में दो पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आपको बताते चलें कि सीतापुर (Sitapur) में चिमलई निवासी दिलेराम प्रजापति पुत्र सोहनलाल व राजेन्द्र पुत्र सनेही के मध्य सुबह लगभग 10:00 बजे उपरोक्त दिलेराम के घर की टटिया लगाने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
इसे भी पढ़ें – करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा
क्या है पूरा मामला
एक पक्ष के दिलेराम ने बताया कि हमारे घर के पूर्व राजेन्द्र की भूमि है और वह हमारे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है। साथ ही साथ बताया कि वह अपने घर में टटिया लगा रहा था कि उसके विपक्षी राजेन्द्र अपने परिवार के चार पाँच लोगों के साथ आकर टटिया उजाड़ने लगे और विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे बरसने लगे और राजेन्द्र के पक्ष से एक व दिलेराम के पक्ष से लगभग पाँच लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुँची PRV 1832 ने घायलों को थाना लायी। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराकर विधिक कार्यवाही की गई। लेकिन सोचने वाली बात है किसी पक्ष का दूसरे के दरवाजे पर जाकर दबंगई से विवाद करना किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होना साबित करता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :