करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा
जलालाबाद मिर्जापुर के बीच रामगंगा और बहगुल नदी में बना पुल करीब एक दशक पहले बसपा शासन के दौरान बनाया था।
शाहजहांपुर। जलालाबाद मिर्जापुर के बीच रामगंगा और बहगुल नदी में बना पुल (Kola bridge) करीब एक दशक पहले बसपा शासन के दौरान बनाया था। बता दें कि पुल (Kola bridge) देर रात लगभग 3:00 बजे अचानक क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। देर रात हुए क्षतिग्रस्त से बड़ा हादसा टला हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
डीएम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
वही मौके पर कलान एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रूट डायवर्शन कर वाहनों को यातायात पूर्णता बंद कर दिया है एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि कलान की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट कर उन्हें अल्हागंज से जरियनपुर की ओर निकाला जाएगा। लगभग 2 महीने पहले अभी इसी पुल (Kola bridge) का मरम्मती करण भाजपा सरकार ने करवाया था। जिसके एक हफ्ते बाद लगभग पुल पर यातायात प्रभावित किया गया था।
इसे भी पढ़ें – इस बार IPL 2022 में टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन पर मिलेगा IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी
बड़ा हादसा टला
अभी हालांकि दो दिन पहले तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर ट्रक रेलिंग तोड़कर इसी पुल पर ओवरब्रिज के बीचो-बीच पर लटक गया था जिससे भी एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था। वहीं विपक्षी पार्टियों ने सोशल मीडिया पर बसपा व सपा सरकार पर निशाना साधते हुए हुए हमला बोला है बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की सौगात से बना यह 11 वर्ष पहले पुल जो पल भर में क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर धराशाई हो गया। घटिया सामग्री से बनाया गया पुल निर्माण करोड़ों रुपए की सौगात से बना कोला पुल भ्रष्टाचार की भेंट पल भर में चढ़ गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :