आ रही है तीसरे लहर की आहट, कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ने भारत में ली एंट्री
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया था लेकिन पिछले समय से कोरोना वायरस की रफ़्तार भी धीमी होती दिख रही थी।
कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया था लेकिन पिछले समय से कोरोना वायरस की रफ़्तार भी धीमी होती दिख रही थी। लेकिन एक बार फिर एक नए तरह के कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस हफ्ते पहली बार नए तरह के कोरोना वायरस वेरिएंट को दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। जिसके बाद ये वायरस तनाव बोत्सवाना सहित पड़ोसी देशों में भी फैल गया है। और सबसे बड़ी बात ये है की पूरी तरह से टीका लगवाने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। नए प्रकार के कोरोना वायरस (Corona Virus) को B.1.1529 नाम दिया गया है जिसे ‘बोत्सवाना संस्करण’ भी कहा जाता है।
खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग के यात्रियों की कड़ी जांच की मांग की है। इस बीच, राजधानी में उपराज्यपाल अनिल बैजल 29 नवंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में, अन्य बातों के अलावा, नए प्रकार बी.1.1 के लिए गाइड लाइन्स तैयार की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें – Rakhi Sawant ने आखिरकार दिखा ही दिया पति रितेश का चेहरा, स्वागत करती नजर आई ड्रामा क्वीन
इस बीच, ब्रिटेन, सिंगापुर और इज़राइल ने दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और चार अन्य अफ्रीकी देशों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। जर्मनी और इटली में भी दक्षिण अफ्रीका से सबसे अधिक यात्रा प्रतिबंध हैं। वहीँ दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिटेन के इस फैसले को ‘जल्दबाजी’ वाला कदम बताया है।
वही कोरोना वायरस के नए रूप की डब्ल्यूएचओ करीब से निगरानी कर रहा
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) वायरस के एक नए स्ट्रेन बी.1.1 की निगरानी कर रहा है। संगठन इस बात पर विचार करने के लिए शुक्रवार को एक “विशेष बैठक” करेगा और आगे की रडनीति पर चर्चा होगी। यह जानकारी संगठन के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरस में म्युटेशन की वजह से ऐसा हुआ है । इस सप्ताह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में इसकी पहचान की गई थी और यह बोत्सवाना सहित कई पड़ोसी देशों में फैल गया है।
वैक्सीनेटेड लोग भी इस वैरियंट के चपेट में
इन देशों से पता चलता है कि वायरस उन लोगों में भी पाया गया है जिन्हें पूरी तरह से टीका लग चुके है। इस नए स्ट्रेन को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि वायरस के नए स्ट्रेन की संख्या बढ़ सकती है, और मामले तेजी से बढ़ सकते और कोविड -19 के गंभीर लक्षण भी हो सकते है । डब्ल्यूएचओ के संक्रामक रोग महामारी विज्ञान और कोविड -19 तकनीकी समूह की प्रमुख मारिया वान केरखोव ने गुरुवार को एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा, “100 से कम प्रकार के जीनोम अनुक्रमण उपलब्ध हैं।” हम अभी इसके बारे में नहीं जानते हैं और लेकिन ये कई रूप ले सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :