समाजसेवी ने छोटे भाई के जन्मदिन पर सैकड़ों जरूरतमंदो को वितरण किया राशन किट

समाज सेवी  ने अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर सैकड़ों जरूरतमंदो को राशन किट वितरण किया है वही पर लोगों ने समाजसेवी के छोटे भाई को आशीर्वाद प्रदान किया है।

अमेठी । मुसाफिरखाना कहते है समाजसेवा (Social service)  से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही होता ऐसा ही एक नजारा अमेठी में देखने को मिला है जहाँ पर समाज सेवी  ने अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर सैकड़ों जरूरतमंदो को राशन किट (Social service)  वितरण किया है वही पर लोगों ने समाजसेवी के छोटे भाई को आशीर्वाद प्रदान किया है।

इसे भी पढ़ें – विकास पर भी बात करनी पड़ रही महंगाई पर नहीं बोलते पीएम – अखिलेश यादव 

जनपद के मुसाफिर खाना मे समाजसेवी अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने छोटे भाई आशुतोष विक्रम सिंह के जन्मदिन पर जरूरतमंदो को राशन किट समर्पित किया है। राशन किट का वितरण स्थानीय डाकबंगले पर मुसाफिर खाना सीओ मनोज कुमार यादव व एसओ बृजेश कुमार सिंह एवम पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य धनवंत सिंह के सयुक्त हाथो द्वारा किया गया। (Social service) समाजसेवी ने लगभग सैकड़ो किटों का वितरण जरूरत मन्द लोगो मे किया और वही उपस्थित सभी अतिथियो को धनवंत सिंह ने शॉल भेंट कर क्षेत्र में कुशल प्रशाशन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

समाजसेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नही

वही अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं होता। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा (Social service)  के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। वही वहाँ मौजूद लोगों ने समाजसेवी के छोटे भाई को शुभाशिर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर डॉ0 अभय प्रताप सिंह, अतुल सिंह, हर्ष यादव, आकाश यादव, सोम सिंह, सहित सैकड़ो युवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button