प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या
संगम नगरी प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई।
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के फाफामऊ इलाके में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात बीती रत की बताई जा रही है। पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगा है। प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने संदिग्ध हत्यारोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मृतको के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घातांक सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – आधुनिक सुविधाओ से लैस होगा जेवर एयरपोर्ट – पीएम मोदी
क्या है पूरा मामला
मामला प्रयागराज (Prayagraj) के फाफामऊ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गोहरी मोहनगंज गांव का है। बीती रत फूलचंद (50) पत्नी मीनू देवी (45) और 17 वर्षीय बेटे व 13 वर्षीय बेटी के साथ घर में सो गए थे। सुबह देर घर का दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों ने बुलाने का प्रयास किया। बावजूद इसके घर से कोई आवाज नहीं आने पर ग्रामीणों के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर घर के अंदर जाने पर पति पत्नी और बेटी का एक जगह पर रक्तरंजित शव पाया गया। जबकि 13 वर्षीय बेटे का शव घर के दूसरे हिस्से में पाया गया। मौके पर धारदार हथियार भी पाया गया है। पुलिस ने धारदार हथियार को कब्जे में ले लिया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
साथ ही फोरेंसिक समेत पुलिस की सभी टीमें जांच पड़ताल में जुट गई हैं। प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस को शुरुआती जानकारी मिली है की जमीन के पुराने विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है। मृतको के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा की सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथमदृष्टया पुराने विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के सभी पहलुओं कि बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। एसएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :