कानपुर कांड: विकास दुबे के खिलाफ आवाज उठाने वाला राहुल तिवारी लापता, दर्ज कराया था केस
कानपुर. कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे को मारे जाने के बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है, विकास दुबे के खिलाफ बिगुल फूंकने वाला राहुल तिवारी कई दिनों से लापता है। जानकारी के मुताबिक, राहुल तिवारी ने ही विकास दुबे के खिलाफ चौबेपुर थाना में 30 जून को रिपोर्ट लिखाई थी। जिसका पता चलते ही विकास दुबे ने उसको अपने गांव बुलाया था और तत्कालीन थाना प्रभारी चौबेपुर विनय तिवारी के सामने ही पीटा था। विकास ने बीच-बचाव करने पर विनय तिवारी से भी झड़प की थी।
राहुल तिवारी की एफआइआर पर ही कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो-तीन जुलाई की रात पुलिस ने विकास दुबे को पकडऩे के लिए दबिश दी थी। दबिश के पहले ही बेहद मुस्तैद हो चुके विकास दुबे ने अपने गैंग के साथ सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। विकास दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट लिखवाने वाला विकास दुबे फिलहाल लापता है।
वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि आखिरी बार दो जुलाई को राहुल से बात हुई थी, उसके बाद से ही राहुल तिवारी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। कानपुर के जादेपुर गांव में रहने वाली राहुल की मां सुमन के अनुसार, राहुल से आखिरी बार दो जुलाई को बात हुई थी। वह पत्नी, बच्चों और साली को लेकर कहीं चले गए हैं।
इसी बीच 12 जुलाई को पुलिस ने आकर राहुल तिवारी के परिवार के लोगों से कहा कि अगर राहुल को पेश नहीं किया गया तो FIR दर्ज होगी। विकास दुबे के खिलाफ FIR दर्ज करने वाले राहुल तिवारी के परिवार के सदस्यों के मुताबिक वो लापता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :