लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा कोरोना संक्रमण, 2 ड्राइवर और 3 फायरमैन मिले कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अब लखनऊ एयरपोर्ट तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। लखनऊ एयरपोर्ट के 2 ड्राइवर और 3 फायरमैन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के बैठने वाले कमरे को सैनिटाइज करके सील कर दिया है। लेकिन एयरपोर्ट पर कोरोना की दस्तक ने बिल्डिंग में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों में घबराहट और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके शर्मा ने बताया कि एटीसी के जिस कमरे में ड्राइवर बैठा करते थे उसे सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है। साथ ही फायर स्टेशन में जहां फायरमैन बैठते थे उनको भी दूसरी जगह बैठने के लिए जगह मुहैया करा दी गई है। उनका कहना था कि एटीसी को तो पूरा बंद नहीं किया जा सकता लेकिन यदि प्रशासन के द्वारा ऐसा जरूरी समझा जाएगा तो ऐसा भी किया जा सकेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :