लखनऊ : चारबाग में बनेगा शहर का पहला महिला मॉल, जानिए क्या है इसकी खासियत

17 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा माल.

City First women mall:- लखनऊ : चारबाग में बनेगा शहर का पहला महिला मॉल.

17 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा माल.

125 दुकानें पहले चरण में होंगी आवंटित.

चारबाग बस अड्डे के पास 5000 स्क्वायर फुट जमीन की गई चिन्हित.

मॉल में खरीददार और दुकानदार दोनों महिलाएं ही होंगी.

प्रस्ताव तैयार बजट आवंटित होते ही शुरू होगा निर्माण.

लखनऊ : यूपी को 700 नए एटीएम बैंक शाखाओं की मिली सौगात, देखें पूरी लिस्ट

महिलाओं से संबंधित बेचे जाएंगे सामान.

महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा प्रोत्साहन.

केरला के कोझिकोड में 2018 में खुला था देश का पहला महिला मॉल.

City First women mall:-

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा:-

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महिला मॉल में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. महिलाों के सामान ज्वेलरी, परिधान, चप्पले, फैशन, बैग, शो पीस व अन्य उत्पादों की दुकानें होंगी. बताते चलें कि देश का पहला महिला मॉल केरल के कोझिकोड में साल 2018 में खुला था. मॉल का पूरा संचालन महिलाओं के हाथ में ही है. दरअसल, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस मॉल की शुरूआत की गई थी.

हिला दिवस पर महिला मॉल के विषय पर प्रस्ताव तैयार किया गया था. अब मेन रोड पर जगह का चयन कर लिया गया है. बजट आवंटित होते ही निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button