मऊ : बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा में बड़ी चूक, आखिर क्यों बांग्लादेशी महिला बिना वीजा के भारत की सीमा में हुई दाखिल

Big lapse security Bangladesh border मऊ : बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा में बड़ी चूक, बांग्लादेशी महिला प्यार में बिना वीजा के नाव के सहारे पहुंची प्रेमी से मिलने

प्रेमी गुलशन राजभर से फेसबुक के माध्यम से हुआ था प्यार ।

1.5 सालों शादी करके पति के साथ रह रही थी बंगलादेशी महिला ।

Big lapse security Bangladesh border:-

महिला का नाम फरजाना खातून है जो पति के साथ सोना राजभर के नाम से रह रही थी ।

शादी के बाद आपसी सम्बन्ध सही न होने पर होती थी मारपीट ।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को लिया हिरास्ते में ।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ 419 420 467 468 471 धारा 12 पासपोस्ट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल ।

युवक गुलशन राजभर कोपागंज के युसुफपुर के दांडी गांव का रहने वाला है ।

बंगलादेशी महिला 21 हजार रुपये एजेंट को देकर नाव के सहारे आई कोलकाता ।

ये भी पढ़ें :- शेजवान मैक्रोनी बनाने के लिए जरुर देखें इसकी सरल विधि

युवक ने कार के माध्यम से कोलकाता से महिला को लाया था घर ।महिला ने कहा कि बार्डर पर दो सेना के जवानों ने पासपोर्ट को किया था चेक ।
महिला का सोना राजभर के नाम से बनावाया गया फर्जी पासपोर्ट
महिला असनारा गांव के मधुपुर थाना जिला तंगेल,बंगलादेश की रहने वाली है । शहर के ब्रह्मस्थान इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे पति-पत्नी।

Related Articles

Back to top button