Sultanpur: शौचालय निर्माण में लाखों रुपयों का घोटाला, प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जहाँ एक तरफ़ योगी सरकार जीरो टॉलेंस नीति की बात कर रही है तो वही भ्रष्ट्राचार है की थमने का नाम नही ले रहा। शौचालय निर्माण में 5 लाख 80 हजार रुपए भ्रष्ट्राचार के मामले में लंभुआ कोतवाली में दर्ज हुआ केस इसकी बानगी है।

सुलतानपुर (Sultanpur)। जहाँ एक तरफ़ योगी सरकार जीरो टॉलेंस नीति की बात कर रही है तो वही भ्रष्ट्राचार है की थमने का नाम नही ले रहा। शौचालय निर्माण में 5 लाख 80 हजार रुपए भ्रष्ट्राचार के मामले में लंभुआ कोतवाली में दर्ज हुआ केस इसकी बानगी है। सुलतानपुर (Sultanpur)सीडीओ अतुल वत्स के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर लंभुआ पुलिस ने तत्कालीन सिक्रेटरी मुलायम यादव और गोपाल रायपुर की पूर्व ग्राम प्रधान माधुरी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है।

इसे पढ़ें – साक्षी महाराज व कलराज मिश्रा के बयान पर सपा कांग्रेस ने साधा निशाना

बताते चलें कि सहायक विकास अधिकारी लंभुआ की तहरीर के अनुसार प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के तहत लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोपाल रायपुर में शौचालय निर्माण होना था। शासन द्वारा इस क्षेत्र में लाखों रुपए दिए गए थे। आरोप के मुताबिक तत्कालीन सिक्रेटरी मुलायम यादव और पूर्व ग्राम प्रधान माधुरी ने मिलकर 5 लाख 80 हजार 300 रुपए सरकारी धन का गबन कर डाला था।

तो वही इस मामले में शिकायत हुई तो सीडीओ अतुल वत्स ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच सहायक अधिकारी लंभुआ दिनेश चंद श्रीवास्तव को मिली। जांच में दोनों जिम्मेदारों पर लगे आरोप सत्य पाए गए। रिपोर्ट सीडीओ तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल केस दर्ज कराकर रिकवरी कराए जाने का आदेश दिया था। जिस पर पुलिस ने अब एफआईआर की कार्रवाई कर विवेचना शुरु कर दिया है।

Related Articles

Back to top button