हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से बढ़ जाता हैं मिर्गी का खतरा, जानिए इसके लक्ष्ण

आजकल के तनाव भरे लाइफस्टाइल में हाई ब्लड प्रेशर होना एक कॉमन बात हो गई है. लेकिन एक नई स्टडी के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर/हाईपरटेंशन  से किसी भी वयस्क में मिर्गी  के लक्षण विकसित होने का खतरा दोगुना हो सकता है.

ये स्टडी ‘एपिलेप्सिया (Epilepsia) ऑफिशियल जरनल ऑफ इंटरनेशनल लीग अगेन्स्ट एपिलेप्सी’ में प्रकाशित हुई है. रिसर्चर्स द्वारा ये स्टडी 2,986 लोगों पर की गई, जिनकी औसत आयु 58 वर्ष थी.

हालांकि इस रिसर्च में केवल इन दोनों बीमारियों का आपस में संबंध बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह होता कैसे है. रिसर्चर्स के अनुसार, दोनों के बीच यह संबंध कैसे होता है यह पता लगाने के लिए और स्टडी की जरूरत है.

कई स्थितियां मिर्गी के लिए ज़िम्मेदार हो सकती हैं. इसमें शामिल हैं ब्रेन ट्यूमर, सिर में चोट लगना, संक्रमण, स्ट्रोक और जेनेटिक स्थिति. हालांकि बच्चों और व्यस्कों के करीब 70 प्रतिशत मिर्गी के मामलों में किसी कारण का पता नहीं चल पाता है.

Related Articles

Back to top button