इमरान खान को भाई कहने पर फंस गए नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे। स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बड़ा भाई बताया।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे। स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बड़ा भाई बताया। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ‘इमरान’ से प्यार को लेकर सियासत काफी गर्म है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने जोरदार हमला बोला है। मनीष तिवारी ने कहा कि भारत के लिए इमरान खान आईएसआई और पाकिस्तानी सेना का मोहरा हैं, जो देश में हथियार, ड्रग्स और आतंकवादी भेजते हैं। पंजाब के आनंदपुर साहिब से एक लोकसभा सदस्य ने पूछा, ‘क्या हम अपने जवानों की शहादत को इतनी जल्दी भूल गए?

भाजपा को जो करना हो करे – सिध्दू

इमरान खान को अपना भाई बताने वाले वीडियो को लेकर हुए विवाद पर सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि बीजेपी जो करना चाहती है वह करे। मेरी कोई दुकान या रेत की खान नहीं है। मेरे पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आज नतमस्तक होकर गुरुद्वारे आए हैं। पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था। कोशिश करें कि समस्याओं से विचलित न हों। अगर आप इसके बारे में हंगामा करना चाहते हैं, तो कोई भी कर सकता है।

इमरान खान को भाई के रुप में देखती है कांग्रेस

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने भारत और पाकिस्तान के कलाकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के नुसरत फतेह अली खान हों या किशोर कुमार, ये सभी लोग आपस में जुड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी ने करतारपुर साहिब के दौरे पर आए कांग्रेस नेता नवजोत  सिंह सिद्धू के बयान को चिंताजनक बताया। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस बोको हराम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों को हिंदुत्व में देखती है, जबकि वह इमरान खान को भाई के रूप में देखती है।

इसे भी पढें – राम मंदिर के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास से जुड़े संत मंदिर निर्माण पर अड़े

सिद्धू का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करता दिख रहा है। इस वीडियो में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू इमरान खान कह रहे हैं कि वह उनके बड़े भाई जैसे हैं।

Related Articles

Back to top button