कृषि कानून बिल की वापसी पर किसान महिलाओ ने बांटे लड्डू, विपक्ष पार्टी पर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के अमेठी मे कृषि बिल वापसी को लेकर महिला किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली है। जहां अमेठी  में महिला किसानों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई।

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi)  मे कृषि बिल वापसी को लेकर महिला किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली है। जहां अमेठी (Amethi)  में महिला किसानों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई। वहीं मोदी और विपक्ष को लेकर उनके तेवर भी विपरीत देखने को मिला।

हुई लोकतंत्र की जीत

आपको बता दें कि अमेठी (Amethi)  में किसान नेत्री रीता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो तीनों कृषि कानून बिल वापस ले लिया है इस पर अमेठी (Amethi)  मे किसानों को अपार खुशी मिली है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया कहा कि किसान पंद्रह महीनों से धरना प्रदर्शन, समय-समय पर जनपदों से और दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए थे। प्रधानमंत्री को लगा होगा कि कहीं न कहीं किसानों मे रोष व्याप्त है और आने वाले समय में चुनाव करीब है। कहीं किसान चुनाव मे अहम भूमिका रखते हैं कही किसानों की नाराजगी नुकसान न पहुचा दे इसलिए उन्होंने ठीक कदम उठाया है।

इसे भी पढ़ें – चुनावों में हार के डर से प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लिया – संजय सिंह

मुद्दो को भुनाने में लगा विपक्ष

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को बेकार भुनाने मे लगा हुआ है क्योंकि इतने दिन से किसान बैठा है। तब कोई दस लोग भी किसानों के पास जाकर नही बैठा, दुःख-सुख नही पूछा। आज जब प्रधानमंत्री ने बिल वापस ले लिया तो विपक्ष रोटी क्यों सेंक रहा है। विपक्ष की कोई भूमिका नही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और कहा 750 किसान 15 महीने में शहादत पा चुके हैं उन्हे मालूम नही था। आज लोकतंत्र की जीत हुई हैं।

Related Articles

Back to top button