ललितपुर जिला प्रशासन ने नहीं दी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सभा करने की अनुमती
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगामी 20 नवंबर को एक कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
ललितपुर । उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगामी 20 नवंबर को एक कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
जिसके लिए समाजवादी पार्टी ललितपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित गिन्नौट बाग में तैयारियां शुरू कर दी गई थी। लेकिन अखिलेश यादव के कार्यक्रम में अपार जन समुदाय के आने की आशंका के चलते प्रशासन ने कार्यक्रम को सम्पन्न करने की मंजूरी नहीं दी। इसलिए आज समाजवादी पार्टी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ललितपुर कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
इस संबंध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से नाकामयाब हो गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता और समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।
जिसके चलते राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर सरकार ने प्रशासन को आगे करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को ललितपुर में अनुमति नहीं दी। अनुमति में प्रशासन ने एक शर्त लगा दी कि कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता और समाजवादी पार्टी की नीतियों एवम अखिलेश यादव की सरकार में कराए गए कामों से जनता में काफी उत्साह है। इसलिए अखिलेश यादव के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना थी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की इस बेतुका शर्त पर समाजवादी पार्टी ने आगामी तिथियों के लिए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही ललितपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विशाल रैली होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :