INDvsNZ: क्या होगी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ?

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की t20 सीरीज का पहला मुक़ाबला जयपुर में खेला जाएगा।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड(INDvsNZ) के बीच 3 मैचों की t20 सीरीज का पहला मुक़ाबला जयपुर में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले में सबकी नजरे रोहित शर्मा पर टिकी हुई है जो पहली बार स्थाई तौर पर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई पड़ेंगे।

T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रही है और सबसे अहम बात ये होगी की पहली बार टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद मैदान पर उतरेगी।

मैच शुरू होने से पहले न्यूज़ीलैण्ड की टीम को दो झटके लगे है टीम के कप्तान केन विलियम्सन और घातक तेज गेंदबाज़ काइल जैमीसन पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।

न्यूजीलैंड के कोच कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘हमने केन और काइल से बातचीत करने के बाद फैसला किया कि वे टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘वो दोनों टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे.’ स्टीड ने कहा, ‘यह पांच दिन के अंदर तीन टी20 मैचों का आयोजन और तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने के कारण संतुलन स्थापित करने का समय है. यह बहुत व्यस्त समय है.’

INDvsNZ

वहीं टीम इंडिया के भी कई दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से भी बाहर रहेंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कमान संभालने वाले हैं. वहीं टी20 टीम की परमेनेंट कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है.

संभावित प्लेइंग 11 :भारत बनाम न्यूज़ीलैंड(INDvsNZ)

न्यूज़ीलैंड – टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

Related Articles

Back to top button