CBSE 12th Result: इंडिया टॉपर बनीं लखनऊ की दिव्यांशी जैन, 12वीं में 100% अंक किए हासिल
लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। आप इस रिजल्ट पेज पर CBSE की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CBSE में लखनऊ की दिव्यांशी जैन का शत-प्रतिशत प्रदर्शन रहा। दिव्यांशी जैन ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। दिव्यांशी के शोध के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। इसी तरह शहर के रानी लक्ष्मी बाई स्कूल (आरएलबी) इंदिरा नगर की श्रेया श्रीवास्तव व यश राज सिंह राठौर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। आरएलबी की ही आस्था त्रिपाठी और समीर ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
शहर के गणेशगंज निवासी स्टेशनरी व्यापारी राजेश प्रकाश जैन के बेटी ने CBSE की बारहवीं में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। दिव्यांशी ने बिना कोचिंग के मदद लिए यह सफलता हासिल की। दिव्यांशी कहती हैं कि कड़ी मेहनत निश्चित तौर पर अपना रंग लाती है। दिव्यांशी बताती हैं कि सफलता के लिए लगन और आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। दिव्यांशी शोध के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। वह रोजाना तीन से चार घंटे ही पढ़ाई करती हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई का उतना ही लाभ है, जितना समझ आए। उसकी मां सीमा जैन गृहणी हैं। दिव्यांशी ने हाईस्कूल में 98% अंक हासिल किए थे।
रिजल्ट की बात करें इस बार लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। इस बार 92.15 फीसदी लड़कियां पास हुईं। लड़कों का प्रतिशत 86.19 फीसदी रहा। दिल्ली ईस्ट 94.24 फीसदी छात्र पास। दिल्ली वेस्ट में 94.61 फीसदी छात्र पास। त्रिवेंद्रपुरम रीजन रिजल्ट में सबसे बेहतर रहा यहां 97.67 फीसदी छात्र पास हुए। बेंगलुरु रीजन रिजल्ट के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। बेंगलुरु रीजन में 97.05 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दिल्ली रीजन चौथे नंबर पर रहा। दिल्ली रीजन का ओवरऑल रिजल्ट 94.39 फीसदी रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट बेहतर रहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :