भाजपा विधायक के बेटो ने की अपने ही चचेरे भाइयों से मारपीट

मिश्रिख विधायक और उनके बड़े भाई की पत्नी सरला भार्गव के बीच लंबे समय चल रहा विवाद बीती रात को खुलकर सबके सामने आ गया। शहर के रोटी गोदाम मोहल्ले में प्लाट पर कब्जे को लेकर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव व उनके भाई की पत्नी सरला भार्गव के बच्चों के बीच बीती रात को विवाद छिड़ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सीतापुर । मिश्रिख विधायक और उनके बड़े भाई की पत्नी सरला भार्गव के बीच लंबे समय चल रहा विवाद बीती रात को खुलकर सबके सामने आ गया। शहर के रोटी गोदाम मोहल्ले में प्लाट पर कब्जे को लेकर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव व उनके भाई की पत्नी सरला भार्गव के बच्चों के बीच बीती रात को विवाद छिड़ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव के बड़े भाई की पत्नी सरला भार्गव मिश्रिख नगर पालिका की अध्यक्ष हैं, यह तो सब को ज्ञात है कि सरला भार्गव के अध्यक्ष बनने के बाद से ही उनके परिवारों के बीच तनातनी होने लगी थी लेकिन बीती रात  परिवार का यह विवाद सड़क पर आ गया वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव के दोनों लड़के अजय भार्गव व विजय भार्गव और सरला भार्गव के लड़कों के बीच हाथापाई हो रही है।

इसे भी पढ़ें – सुल्तानपुर: पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगे मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे, महिला ने दिखाए काले झंडे

दोनो पक्षों में गहरा विवाद

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव और उनके भाई का शहर के रोटी गोदाम मोहल्ले में 5000 स्क्वायर फीट का प्लाट पड़ा था जहां सरला भार्गव ने ढाई हजार स्क्वायर फीट में अपना मकान बनवा लिया लेकिन जब मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव अपने हिस्से के प्लाट पर टावर लगवाने के लिए निर्माण सामग्री इकट्ठा करने लगे तब सरला भार्गव व उनके बच्चे इस पर एतराज जताने लगे और इसी बीच दोनों पक्षों में गहरा विवाद हो गया।

वही साला भार्गव का कहना है कि विधायक रामकृष्ण भार्गव को अपने सत्ता पक्ष का अत्यधिक घमंड है जो जनता के लिए भी खतरनाक हो सकता है लेकिन मैं भी सत्तापक्ष की ही प्रतिनिधि हूं जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता के साथ क्या-क्या होगा?

Related Articles

Back to top button