सुल्तानपुर: पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगे मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे, महिला ने दिखाए काले झंडे
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। पीएम के कार्यक्रम में चाक चौबंद सुरक्षा घेरा था ।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। पीएम के कार्यक्रम में चाक चौबंद सुरक्षा घेरा था। SPG, CRPF और RPF लगाई गई थी। दावा था कि परिंदा पर नहीं मार सकेगा। लेकिन इतने कड़े सुरक्षा घेरे को भेदकर एक महिला मंच के पास तक पहुंच गई। दरअसल हुआ ये कि पीएम मोदी की जनसभा में एक महिला आगे बैठी थी।
पीएम मोदी ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सबसे आगे की कतार में बैठी महिला खड़ी अचानक उठ खड़ी हुई और गैलरी में आ गई। महिला ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने की कोशिश की और मोदी-योगी के खिलाफ नारे भी लगाए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने महिला के हाथ से काला झंडा छीन लिया और उसे हिरासत में लेकर जनसभा स्थल से बाहर ले गए।
बता दें पीएम की सुरक्षा में लगी फोर्स को खुली चुनौती देते हुए रीता यादव मंच के पास जब पहुंची और उसने काले झंडे दिखाए तो वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार के कारिंदों ने महिला का हाथ पकड़ कर उसे घसीटते हुए लेकर गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :