चुनाव से पहले भाजपा ने दिया विपक्षी दलों को करारा झटका, 10 MLC ज्वाइन करेंगे पार्टी
यूपी विधानसभा चुनावों में जीत की रणनीति बनाने में लगी पार्टियां सारे पैंतरें आजमा रही हैं। सभी पार्टियां दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में लाने की कवायद कर रही हैं।
यूपी विधानसभा चुनावों में जीत की रणनीति बनाने में लगी पार्टियां सारे पैंतरें आजमा रही हैं। सभी पार्टियां दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में लाने की कवायद कर रही हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपने विरोधी दलों को एक और झटका दे दिया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से जुड़े उत्तर प्रदेश विधान परिषद के करीब 10 सदस्य जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सपा नेता सीपी चंद, रवि शंकर पप्पू, राम निरंजन, नरेंद्र भाटी और अक्षय प्रताप आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ये सभी फिलहाल विधान परिषद सदस्य हैं और इनका कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन दस नेताओं के नामों को उत्तर प्रदेश बीजेपी की नवगठित ज्वाइनिंग कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। दरअसल, इन सभी नेताओं का अपने-अपने क्षेत्रों में काफी प्रभाव है और ये सभी विधायक आने वाले चुनाव में अपने लिए टिकट पक्का करना चाहते हैं और फिलहाल बीजेपी में इसी को लेकर मंथन जारी है। एक बार फैसला होने पर स्थिति साफ हो जाएगी और जल्द ही इस संबंध में ऐलान होने की भी संभावना है।
आपको बता दें कि सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बड़ी भूमिका रही है। विधानसभा चुनाव से पहले इन सदस्यों के भाजपा में शामिल होने से सपा को बड़ा झटका लगेगा। वहीं, भाजपा को इन सदस्यों के प्रभाव वाले क्षेत्र में फायदा होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :