हिंदुत्व की बयार बहा कर अपनी सियासी ताकत को मजबूत कर रही भाजपा

हिंदुत्व की राह पर तेजी से दौड़ रही बीजेपी चूनावो से पहले नाम की सियासत का राग दोबारा अलापने लगी है इस बार नजर आजमगढ़ पर है जँहा से पूरे पूर्वांचल में

हिंदुत्व की राह पर तेजी से दौड़ रही बीजेपी चुनावो से पहले नाम की सियासत का राग दोबारा अलापने लगी है। इस बार नजर आजमगढ़ पर है जँहा से पूरे पूर्वांचल में हिंदुत्व की बयार बहा कर अपनी सियासी ताकत को मजबूत करना आसान होगा। दरियादिली, तरक्की के काम, नौकरी के मौकों से ही हुकूमत को आंकने की रवायत रही है। लेकिन भगवाधारी मुख्यमंत्री ने यूपी की कमान सम्हालते ही सियासत के रंगीन युग का आरंभ का कर दिया। रंगों की सियासत में भगवा सर्वोपरि है। और इसे दिखाने के लिए सरकारी इमारतों से लेकर सरकारी स्कूल। सबको भगवाई कर दिया गया है।

कुछ में सरकार की मर्जी शामिल रही तो बाकी को चाटुकारों ने रंग डाला। बात रंगों तक नही ठहरी। हुकूमत ऐतिहासिक नामो से भी चिढ़न रखती है। तभी इस्लामिक झलक दिखाते नामो पर भृकुटियां तन गयी हैं। सो पहले इस पैरामीटर पर आए मुग़लसराय रेलवे स्टेशन के नाम को बदला, फिर एतिहासिक नगरी इलाहबाद को प्रयाग किया गया, और अब फैजाबाद, फतेहगढ़, फिरोजाबाद और अलीगढ़ होते हुए हवा आजमगढ़ तक आ पहुंची है। विपक्ष का कहना है कि जिन लोगो का खुद का इतिहास नही है वो अपना इतिहास ऐसे लिखने की कोशिश में जुटे हैं ।

ऐसा नही है कि केवल बीजेपी ने ही नाम बदलने वाले मिशन को अपनाया है। कासगंज से काशीराम नगर, हाथरस से महामायामगर कर माया नामो की सियासत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। और सपा बहिन जी के इन फैसलों को बदलकर इस अभियान में शामिल हो चुकी है। नामो के जरिये बदलाव की छाप, अभियान की शक्ल में आगे बढ़ेगी और अब अगला पड़ाव है आजमगढ़ राम के प्रदेश में आजमगढ़ जैसा मुस्लिम शब्द हुकूमत क्यो हजम करे। वैसे भी राममन्दिर तो बन ही रहा है अब नाम बदलने की कोशिश से बहुसंख्यक तबके को बरगलाने की कवायद हो रही है । बीजेपी के लोग इसे महापुरषो के बारे में जानकारी देने के इरादे से जोड़ रहे हैं तो

ये कवायद शायद दिल्ली और नागपुर में शीर्ष पर बैठे लोगों का दिल जीत ले वो भी खुश हो लें हिंदुत्व की हिमायत में बीजेपी की सोच को रंगों और नामो के जरिये इमारतों पर चिपकाया जा रहा है लेकिन साम्प्रदायिक भाव के साथ हो रही इस कवायद से हुकूमत का एक खास तबके से विरोध साफ नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button