सोया चंक्स सलाद घर पर बनाने के लिए देखें इसकी विधि
सोया चंक्स सलाद बनाने के लिए सामग्री
सोया चंक्स (1/5)
शिमला मिर्च (1)
गाजर (1)
कॉर्न (आधा कप)
ब्रोकली (5 से 6 फूल)
ककड़ी (1)
टमाटर (1)
दही (2 कप)
जैतून (आधा कप)
अनार के दाने (आधा कप)
जैतून का ऑयल (2 बड़े चम्मच)
नमक (स्वादानुसार)
काली मिर्च (स्वादानुसार)
सोया चंक्स सलाद बनाने की विधि
सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक काट लें व अच्छे से धो लें। इसके बाद एक पैन में जैतून का ऑयल गर्म करें व सोया चंक्स, शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न व ब्रोकली को डाल दें। अब इसे हल्का भूरा होने तक पकाएं व पकने के बाद एक तरफ रख कर ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें ऊपर से नमक व काली मिर्च डालें व अच्छे से मिला लें व फिर थोड़ी देर के लिए अलग रख दें। ताकि सब्जियों में नमक व काली मिर्च का फ्लेवर आ जाए।
एक अलग कटोरे में दही लें व इसमें जैतून का ऑयल व नमक डालकर इसे अच्छे से मिली लें। अब अलग रखी सब्जियों में ऊपर से दही डाल दें व फिर सारी सब्जियों को अच्छे से मिला लें। ऊपर से जैतून डालकर गार्निश करें व फिर घरवालों को शानदार सोया चंक्स सलाद सर्व करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :