पीएम मोदी के अथक प्रयास से 108 वर्षों बाद माता अन्नपूर्णा एक बार फिर होगी काशी में विराजमान – शंकर गिरि
कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना शोभा यात्रा रविवार को जिले से होकर गुजरी।भक्तों ने मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए। माता की आरती के साथ पूजा अर्चना की
सुल्तानपुर। कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना शोभा यात्रा रविवार को जिले से होकर गुजरी। भक्तों ने मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए।माता की आरती के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बताते चलें कि आज अयोध्या से चली मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ मूर्ति पुनर्स्थापना यात्रा का जिले की सीमा जमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी, जिलाध्यक्ष डॉ. आरए.वर्मा, विधायक देवमणि द्विवेदी, सीताराम वर्मा, सूर्यभान सिंह, राजेश गौतम, यात्रा संयोजक प्रवीण कुमार अग्रवाल अभियान संयोजक आनंद द्विवेदी की अगुवाई में भक्तों ने माता के अद्भुत स्वरूप के दर्शन किए। तो वही इस मौके पर प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के बाद कनाडा से मूर्ति वापस लाने में सफलता मिली है।उन्होंने कहा 108 वर्षों बाद माता अन्नपूर्णा एक बार फिर काशी में विराजमान होंगी।जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा ने कहा पीएम मोदी के अथक प्रयासों से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिला है।
साथ ही साथ प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि अन्नपूर्णा की शोभायात्रा का जमोली बॉर्डर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सीताशरण त्रिपाठी जगजीत सिंह छंगू, रणजीत कुमार, विकास शुक्ला रूपेश सिंह सुनील वर्मा, संजय त्रिलोकचंदी, पूजा कसौधन, विनोद सिंह, राम दुलार पाठक, अवध कुमार सिंह, अवधेश सिंह संजय सोमवंशी, रजनीश मिश्रा, अशोक सिंह, दिनेश चौरसिया, अर्जुन पटेल, संदीप तिवारी, मोहित सिंह सहित सैकड़ों भक्तों ने अन्नपूर्णा माता के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात देवी अन्नपूर्णा की शोभायात्रा का स्वागत कूरेभार हनुमान मंदिर पर राघवेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, संदीप पांडे की अगुवाई में, गायत्री मंदिर के सामने गुप्तारगंज शशिकांत पांडे , धर्मेंद्र कुमार, अजीत यादव, संदीप मिश्रा ने किया।
वहीं कटका बाजार में घनश्याम चौहान, बबिता तिवारी, मनोज कुमार मौर्या , राजित राम, की अगवाई में, दुर्गा मंदिर कस्बा केएनआई आलोक आर्य, आशीष सिंह हिंदू युवा वाहिनी, राजेश सिंह, विजय सिंह रघुवंशी की अगुवाई में गोलाघाट आशीष सिंह रानू, करुणा शंकर द्विवेदी प्रवीण मिश्रा दिनेश चौरसिया, पंचमुखी हनुमान मंदिर डाकखाना चौराहा ज्ञान प्रकाश जयसवाल, आशीष श्रीवास्तव, अखिलेश जायसवाल, सुमन सिंह, प्रीति प्रकाश, रचना अग्रवाल, पूजा जयसवाल आदि की अगुवाई में, शाहगंज चौराहा मंदिर पर संदीप सिंह, आकाश जायसवाल, रेखा निषाद आदि ने गणपत सहाय महाविद्यालय पयागीपुर ओमप्रकाश पांडे बजरंगी, विजय प्रताप त्रिपाठी अनीता पांडे, कंचन कोरी, सुमन कोरी, चंदन नारायण सिंह राजकुमार सोनी , अहिमाने बाजार कृपाशंकर मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद वर्मा, गोविंद तिवारी, मनोज श्रीवास्तव आदि ने प्रतापगंज बाजार , जगदीश चौरसिया, रामनारायण उपाध्याय, काली सहाय पाठक, राम अभिलाष सिंह, संजय उपाध्याय आदि ने स्वागत किया।देवी अन्नपूर्णा माता की शोभा यात्रा को प्रतापगढ़ की सीमा छीड़ा में विदा किया गया।यहां से यात्रा प्रतापगढ़, मछली शहर, जौनपुर होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी।
तो वही यात्रा के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि रथ से लोगों को प्रसाद वितरण करते रहे, मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण पर स्थित अन्नपूर्णा माता के मंदिर में की जायेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :