सीएम योगी का नया आदेश, बदलेगा बांदा मेडिकल कॉलेज का नाम
योगी सरकार कई संस्थाओं के नाम बदलने की तैयारी में है. कुछ दिन पहले भोपाल हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति कर दिया गया है
बांदा । योगी सरकार कई संस्थाओं के नाम बदलने की तैयारी में है. कुछ दिन पहले भोपाल हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति कर दिया गया है, और अब सरकारी मेडिकल कालेज राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा का नाम बदलकर दुर्गावती मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है। बता दें यह कॉलेज 5 साल पुराना है। सुत्रों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ने इसका नाम बदलने का फैसला किया है।
बसपा सरकार में बनना शुरु हुआ था यह कालेज
आपको बता दें, 2009 में बसपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। अनुमति तत्कालीन मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी थी। इसका उद्घाटन 2016 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।
कौन है रानी दुर्गावती
दरअसल, मध्य प्रदेश के गोंडवाना क्षेत्र में रानी दुर्गावती का शासन था। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 को बांदा में कलिंगर के राजा पृथ्वी सिंह चंदेल के परिवार में हुआ था। उसका राज्य गढ़मंडल था, जिसकी राजधानी जबलपुर थी। दुर्गाष्टमी के दिन दुर्गावती का जन्म हुआ था। शादी के 4 साल बाद, उनके पति गौर राजा दलपत शाह की मृत्यु के बाद, उनके पुत्र वीरनारायण को उनके संरक्षण में विराजमान किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :