कोरोनावायरस के मरीजों के तरह ही होम आईसोलेट होंगे जीका वायरस के मरीज
जीका वायरस से बचाव को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्मार्ट सिटी में अहम बैठक हुई। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक के हालात की समीक्षा की गई
लखनऊ। जीका वायरस से बचाव को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्मार्ट सिटी में अहम बैठक हुई। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक के हालात की समीक्षा की गई। ऐसे में जिला कलेक्टर ने मरीज को कोरोना जैसे जीका वायरस के लिए होम आइसोलेशन और कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया। साथ ही निगरानी टीमों को तत्काल सक्रिय कर निगरानी कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में जीका वायरस के 3 मरीज मिले हैं। इस बीच, निर्देश देते हुए, डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जीका नियंत्रण क्षेत्र 400 मीटर के दायरे में स्थापित किए जाने चाहिए, जहां जीका वायरस के मामले सामने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन नियंत्रण क्षेत्रों में घर-घर जांच करेंगी। लार्वा विरोधी परीक्षण। और लोगों का परीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा जीका वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के घर के बाहर बैरिकेडिंग की जाएगी। डीएम ने कहा कि जीका वायरस पॉजिटिव मरीज को पूरी तरह आइसोलेट किया जाए। एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जीका वायरस की जानकारी जनता को उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 जारी किया गया है।
Also read: यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल
डीएम ने कहा कि जीका नियंत्रण क्षेत्र के लिए 100 निगरानी दस्ते तैनात किए गए हैं, जो सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक जमीन पर रहेंगे और शाम 5 बजे ब्रीफिंग देंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक जीका वायरस के 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने कहा कि आठ अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जाएं ताकि मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।
फॉगिंग का समय निश्चित
वहीं डीएम ने निर्देश दिया कि जीका कंटेनमेंट जोन में सुबह छह से आठ बजे से शाम चार बजे से शाम छह बजे के बीच फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन जगहों पर साइकिल का छिड़काव करना चाहिए जहां वाहन नहीं जा सकते।
500 सुपर सर्विलांस टीमें भी बनाई गईं
उल्लेखनीय है कि डीएम के निर्देशानुसार जीका वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 500 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। जिसके जरिए जीका के मरीजों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी और उनकी निगरानी की जाएगी। साथ ही प्रत्येक सीएचसी में 25 स्क्वॉड का गठन किया जाएगा। हर टीम में आशा, आंगनबाडी, सिविल डिफेंस और हुसैनाबाद ट्रस्ट के स्टाफ को तैनात किया जाएगा।
Also Read : ऐतिहासिक होगी रमाबाई अम्बेडकर मैदान में केजरीवाल की रोजगार गारंटी रैली : सभाजीत सिंह
एयरपोर्ट पर 2 अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे
डीएम ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर दो अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं। जो जीका संक्रमित राज्यों और विदेशों से राजस्थान और केरल के यात्रियों की सूची तैयार करेगा। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों की सूची भी तैयार की जाएगी। साथ ही छावनी क्षेत्र में आर्मी कमांड सेंटर के बाहर से आने वाले लोगों की सूची का अनुरोध करना सुनिश्चित करें।
जीका वायरस के लक्षणों और रोकथाम के लिए 40 होर्डिंग लगाए जाएं
वहीं, जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में जीका वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपायों के 40 होर्डिंग लगाए जाएं। ताकि लोग इस महामारी के प्रति जागरूक हो सकें। डीएम ने सभी से अपने घरों को साफ रखने और कहीं भी पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :