अल्ताफ के परिवार से मिले भीम आर्मी के चीफ व प्रसपा पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
जनपद की सदर कोतवाली में बीते चार दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला दिनों दिन गर्माता जा रहा है।
कासगंज । जनपद की सदर कोतवाली में बीते चार दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला दिनों दिन गर्माता जा रहा है। युवक की मौत के बाद से उसके घर पर विपक्षी पार्टियों ने डेरा जमा रखा है आए दिन कोई न कोई विपक्ष पार्टी का डेलिगेशन अल्ताफ के परिजनों से मिलने आ रहा है।
आपको बता दें इसी के चलते आज भीम आर्मी पार्टी के चीफ चंद्रशेखर कासगंज पहुंचे और अल्ताफ के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने अल्ताफ के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। तो वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एटा जनपद के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम अल्ताफ के परिजनों से मिली। और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने बताया अल्ताफ के साथ बहुत गलत किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस निर्दोषों पर अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही आज अल्ताफ की मौत हुई है कल किसी और की हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह अल्ताफ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
वही प्रसपा जिलाध्यक्ष एटा शराफत हुसैन ने कहा की अल्ताफ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रगतिशील पार्टी हर संभव मदद करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरने को मजबूर होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :