सर्दियों के मौसम में अपने बालों को झड़ने से बचाना हैं तो ये उपाए जरुर आजमाएं

सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा स्किन और बालों के लिए काफी नुकसानकारी होती है। ठंडी हवा से हम स्किन को तो बचा लेते है लेकिन बालों का खास ध्यान नहीं रख पाते है जिसकी वजह से सर्दियों में बाल फ्रिजी और रफ हो जाते है।

ज्यादा हेयर वॉश ना करें
सर्दियों की सर्द हवा बालों को रुखा और बेजान बना देती है। रखे और बेजान बाल टूटने लगते है। ऐसे में बालों को रोज धोने से बचना चाहिए। रोजाना बाल धोने से बालों का नेचुरल ऑयल कम हो जाते है जिससे बाल रफ और बेजान नजर आते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार ही हेयर वॉश करना चाहिए।

होममेड हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

बालों की देखभाल के लिए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। सर्दियों में बालों में डैंड्रफ काफी बढ़ जाता है जिससे बाल रुखे और बेजान हो जाते है। बालों से डैंड्रफ कम करने के लिए बालों में दही और नींबू लगाएं। बालों में दही और नींबू लगाने से बालों से डैंड्रफ हट जाता है। हेयर मास्क बनाने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।

Related Articles

Back to top button