मुजफ्फरनगर : योगी सरकार अगर सत्ता में रही तो सब छीन लेगी :- अखिलेश यादव सपा प्रमुख

ओम प्रकाश राजभर जब से आये हैं समाजवादी पार्टी में तो प्रदेश के उस दरवाजे को उधर के इलाके में भाजपा के लिए लोगों ने बन्द कर दिए ऐसा ही प्रदेश के इस हिस्से में होने जा रहा है मुजफ्फरनगर से.

अभी तो और गठबंधन होने जा रहा है, लगातार अभी जल्दी और दलों से गठबंधन होने जा रहा है जल्दी….

दूसरे दलों की सरकार देख लिया, इन्होंने केवल धोखा दिया, कश्यप समाज के लोगों ने पूरा वोट दिया भाजपा को लेकिन इनको केवल छला गया इस समाज को.

ये सरकार अगर सत्ता में रही तो सब छीन लेगी, जिस तरह फैसले ले रही है,उससे आने वाले समय मे सब छीन लिया जाएगा.

जब से भाजपा सत्ता में आई हिसाब लगाओ की आय बढ़ी या घटी. किसानों की आय दोगुनी नही बढ़ी,महंगाई बढ़ गई.

नौजवानों को याद होगा, 2014,2017 में डीजल, पेट्रोल की क्या कीमत थी, आज 100 रुपये हो गया दाम, इन्ही लोगों को भरोसा दिलाया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज़ से चलेंगे, आज हालत हो गई कि मोटर साइकिल बन्द हो गए.

तीन कानून लागू हो गए हैं, उद्योगपति आपके खेतों पर कब्जा कर लेंगे, इन काले कानून का समाजवादी पार्टी आखिरी तक विरोध करेगी.

बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नही आता, अपना घोषणापत्र पढ़ें, यही बाबा मुख्यमंत्री कहते थे कि हमारे पास बहुत नौकरियां है,लेकिन हमारे नौजवानों में टैलेंट नही है…अब आप तय करें कि आपको कैसा मुख्यमंत्री चाहिए..आपको योग्य सरकार चाहिए कि गप्प वाली सरकार चाहिए…

अभी मुख्यमंत्री ने कहा पलायन हो गया,अगर उत्तराखंड से पलायन न हुआ होता तो हमारे 5 साल बर्बाद न हुए होते…!!

बाबा मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि कानून व्यवस्था शानदार हुई है, बताओ कौन सी पुलिस हत्या करती है. गोरखपुर में क्या हुआ, व्यापारी की हत्यारी पुलिस हुई, कौन दोषी है?
कोई दोषी है तो भाजपा सरकार दोषी है…अगर मुख्यमंत्री का गृह जनपद में सुरक्षित नही तो कौन सुरक्षित होगा..!

कल ही थाने में युवक की हत्या हो गई…ये दो आंकड़े नही पूरे प्रदेश की स्थिति है…

बाबा मुख्यमंत्री के पास अच्छे लोग नही हैं, एनसीआरबी के आंकड़े उठा कर देख लेंगे, आपकी ठोको नीति का ही परिणाम था कि फर्रुखाबाद जेल में कैदी पुलिस को ठोंक रहे थे,जेलर,डिप्टी जेलर ठोंके गए,पुलिस ने कैदियों को ठोंका… यही ठोंको नीति है…
मुख्यमंत्री ने सिर्फ नम्बर बदल दिए,नाम बदल दिए. समाजवादियों के कामो के शिलान्यास लोकार्पण हो रहे है,अपने कामो का शिलान्यास लोकार्पण नही कर पाए.

इन्होंने पिछड़ों का वोट लिया, पिछड़ों को धोखा दे दिया

ये नफरत फैलाने वाले लोग है, लोगो के बीच दूरी पैदा करने वाले लोग हैं
इसलिए इस चुनाव में इन्हें जवाब देना. समाजवादी पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी नही है ये बीजेपी के लोग झूठ फैलाते हैं,परिवार वाद उनके दल में दिखाई पड़ जायेगा ,हम सब सिर्फ समाजवादी परिवार के लोग हैं

हमारे मुख्यमंत्री को खानदान बहुत याद आता है, बताओ खानदान की याद किसे आती है,जो जाने वाला होता है,जो हारने वाला होता है उसे ही खानदान की याद आती है…

हम पिछड़े भाइयों को भरोसा दिला रहे हैं कि हमको मौका मिला तो आपको गिनती भी होगी,और भागीदारी भी होगी…

आने वाले समय मे बदलाव होगा,नौजवानों किसानों को राहत मिलेगी,भाजपा सरकार ने जो किसानों को बिजली के दामों का करेंट दिया उसे हम राहत देंगे,समाजवादी सरकार बनेगी तो उम्मीद से ज्यादा राहत देंगे,पहले सिंचाई मुफ्त थी,एम्बुलेंस मुफ्त था…मैं भरोसा देकर जा रहा हूँ कि आने वाले समय मे बदलाव होगा और राहत सम्मान देने वाली सरकार बनेगी….!!

Related Articles

Back to top button