बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ की सीबीआई में हुए पेश

अयोध्या से लखनऊ की सीबीआई कोर्ट के लिए गए आरोपी पक्षकार। बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की पेशी आज.

संतोष दुबे भी आज दर्ज कराएंगे बयान। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचें कल्याण सिंह। पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ते ने जांची सुरक्षा। उमा भारती,पवन पांडेय,नृत्यगोपाल दास,धर्मदास और आचार्य धर्मेंद्र के दर्ज हो चुके हैं. 

कल्याण सिंह के 2 सवालों के जवाब…..

1- केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने निराधार आरोप लगाकर मेरे खिलाफ मुकदमा चलाया। उस समय प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते कानून-व्यवस्था को लेकर जो भी मेरी जिम्मेदारी थी मैंने उसका पूरी तरह पालन किया।

2- यूपी सरकार ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी। इस संबंध में तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया था और सरकार पूरी तरह सजग थी। इसमें कहीं पर भी सरकार की तरफ से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई । तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक विद्वेष के चलते मुझे फंसाया।

Related Articles

Back to top button