कुशीनगर : रेलवे स्टेशन बाईपास रोड हुई गड्ढे में तब्दील

सड़क गड्ढे में तब्दील

एक तरफ सूबे की योगी सरकार गड्डा मुक्त प्रदेश बनाने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाईपास रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. जहां आए दिन राहगीर घटना दुर्घटना के शिकार हो रहे है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नही लिया जा रहा है कही न कही कुशीनगर के जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशो का उलंघन कर रही है  रिपोर्ट देखिए ।

बता दूँ की जनपद कुशीनगर के नगर पालिका परिषद पडरौना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव पहले गांव हुवा करता था लेकिन वित्तीय वर्ष नगर पालिका का एक हिस्सा हो चुका है वही वर्षो पूर्व से चल रही रेलवे बाईपास रोड आज 3 माह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है वही आने जाने वाले राहगीरों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है.

वही ग्रामवासियो के द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर नगर अध्यक्ष से लगायत कइयो बार जिलाधिकारी को भी लिखत शिकायती पत्र रोड बनवाने के लिए दिया गया है लेकिन आज कोई सुनवाई नही हो रहा है वही तमाम बार ऐसा भी देखने को मिला है कि इस रोड़ से आने जाने वाले राहगीर तमाम बात गड्ढे में गिर जाते है.

कभी कोई बच्चा भी लेकर गिर जाता है तो कभी कोई बुजुर्ग भी इस गड्ढे में गिर जाता है. कभी बड़ी गाड़िया भी रात में फंस जाती हैं. उसी रात को हम ग्रामवासी मिल कर ढ़केल कर निकलवाते हैं. जिला प्रशासन से हम लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रोड निर्माण करवाया जाय।

Related Articles

Back to top button