टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड बना टीम इंडिया के लिए सरदर्द, तीसरी बार लगा सफर पर फुल स्टॉप
टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के सफर पर फुल स्टॉप लग चुका है। भारतीय फैन्स को अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन केन विलियमसन की टीम ने इन सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।
अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराने के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल का अपना टिकट कटाया। लगातार तीसरी बार विलियमसन ने कोहली के विराट सपने को चकनाचूर किया है।
यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ही वो टीम थी जिसने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाई थीं। पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद कीवी टीम के खिलाफ कोहली एंड कंपनी को जीत चाहिए थी, पर विलियमसन ने अपने गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम को मात देकर उनका काम मुश्किल किया था।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को भी पीटकर भारत की रही-सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। इससे पहले इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट का चैंपियन बनने का सपना तोड़ा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :