उत्तर प्रदेश के झांसी में पटाखों की दुकान में लगी आग, भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद की गुरसरांय तहसील में पटाखों की दुकानों में आग लगने के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद की गुरसरांय तहसील में पटाखों की दुकानों में आग लगने के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें एक लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

साथ ही साथ उन्होंने सभी से व्यापारियों की मदद करने की अपील की है। ताकि भारी नुकसान उठा रहे पटाखा व्यापारियों की और भी मदद की जा सके।

आर्थिक मदद

गुरुवार देर रात गुरसरांय तहसील में पटाखों की आठ दुकानों में भीषड़ आग लगने के चलते लाखों का नुकसान हो गया है।

जिसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने आर्थिक नुकसान उठा रहे दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

साथ ही साथ उन्होंने सभी से आगे आकर नुकसान उठा रहे व्यापारियों की हर संभव मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे मौके पर सभी को एक साथ आकर इन व्यापारियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए। जिससे इनके नुकसान की भरपाई हो सके।

Related Articles

Back to top button