पटाखा विवाद को लेकर युवक की पिटाई, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मुंबई इलाके के नवी मुंबई में पटाखों को लेकर विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पटाखा फोड़ने वाले शख्स से उसके पड़ोसी को दिक्कत थी
महाराष्ट्र। मुंबई इलाके के नवी मुंबई में पटाखों को लेकर विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पटाखा फोड़ने वाले शख्स से उसके पड़ोसी को दिक्कत थी। इससे नाराज होकर पटाखा फोड़ने वाले युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक का नाम चटर्जी है। बता दें 30 वर्षीय चटर्जी पेशे से आर्किटेक्ट हैं।
दरअसल, नवी मुंबई के रहने वाले चटर्जी अपने पड़ोसी से पटाखे जलाने पर नाराज थे। चटर्जी के पड़ोसी ने भी पटाखों पर आपत्ति जताई थी और चटर्जी ने इस बातों को नही माना। क्योंकि चटर्जी द्वारा लगाए गए पटाखे की शोर से कुत्ते को परेशानी हो रहा है। गुस्से में किशोर और उसके बेटे ने चटर्जी पर चाकू से हमला किया और उसे पीट-पीट कर मार डाला। जिससे चटर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :