दिल्ली के बाद लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले रिकॉर्ड को किया पार
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले दिन दिवाली पर आतिशबाजी के कारण हवा बहुत खराब रही। राजधानी लखनऊ में दिवाली के मौके पर खूब आतिश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले दिन दिवाली पर आतिशबाजी के कारण हवा बहुत खराब रही। राजधानी लखनऊ में दिवाली के मौके पर खूब आतिशबाजी की गई। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, जिससे त्योहार के दूसरे दिन पटाखों के फटने से वातावरण का गुणवत्ता स्तर काफी बढ़ गया। हालांकि, यूपी सरकार समेत कई सरकारों ने आतिशबाजी पर पूरे तरीके से रोक लगा दी थी। केवल पर्यावरण के अनुकूल पटाखों को जलाने और बेचने की अनुमति थी। लेकिन इसके बावजूद लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में औसत से कई गुना ज्यादा वायु प्रदूषण दर्ज किया गया।
जानिए यूपी के इन शहरों का हाल
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर है। जहां एक्यूआई 416, उसके बाद कानपुर, 410, अलीगढ़, 395, फतेहपुर, 383, हाथरस, 377, वृंदावन, 375, बहराइच, 367 और लखनऊ, 357 दर्ज किए गए। इसके अलावा राजधानी लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ने बड़ी छलांग लगाई है। सबसे ज्यादा एक्यूआई लखनऊ के गोमती नगर में दर्ज किया गया। जहां एक्यूआई 480 था, सेंट्रल स्कूल के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक चारबाग में 454, मवाया में 329, लालबाग में 329, निशातगंज में 168 और तालकटोरा में 365 था। फिर भी अगर वायु प्रदूषण पर नजर डालें तो कोविड-19 ने त्योहार को उतना उज्ज्वल नहीं बनाया है, जितना पिछले दो साल से बना हुआ है। इस बार भी लोगों ने खुलेआम दिवाली मनाई और पटाखे फोड़े।
डॉक्टर व पर्यावरणविद चिंतित
पर्यावरणविद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि वायु प्रदूषण फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। हवा में नमी, पटाखों का प्रदूषण अधिक मात्रा में हवा में नहीं जाता है, इसलिए प्रदूषण का स्तर अधिक होता है, जिससे नागरिकों को सांस लेने और फेफड़ों के रोग होने में मुश्किल होती है। डॉक्टरों ने कहा कि इस वायु प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए नागरिकों को बिना वजह घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी अगले दो से तीन दिनों तक पैदल चलने से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :