लखनऊ के डीएम ने टिकैतगंज का दौरा कर गरीबों के साथ मनाई दिवाली

गुरुवार को देशभर में लोगों ने अपने-अपने तरीके से पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई। वहीं बात करें तो लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक नई पहल करते हुए गरीब परिवारों और बच्चों के साथ दिवाली मनाई है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को काकोरी के गांव टिकैतगंज पहुंचे और दिवाली के मौके पर बच्चों और महिलाओं को फल, मिठाई और हरे पटाखे बांटे। जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और उनके परिवारों को दिवाली के शुभ अवसर पर दिवाली मनाने के लिए वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गांव पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।

इन तहसील व जनपद पहुचें डीएम

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि न केवल टिकैतगंज बल्कि मलिहाबाद तहसील और जनपत की सभी तहसीलों में भी प्रशासन ने दिवाली के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को फल, मिठाई और हरे पटाखे बांटे हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मलीहाबाद श्री हनुमान प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सेना संग दिवाली मनाए पीएम

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के नौशेरा पहुंचे और जवानों के साथ दिवाली मनाई।

Related Articles

Back to top button