प्रयागराज: पूर्व आईजी समेत 3 मरीजों की कोरोना ने ली जान
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 165 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में शनिवार को सीएमओ की टीम ने 708 सैंपल लिए थे। इसमें 165 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
प्रयागराज में बीती रविवार की रात तक दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था, वहीं सोमवार की दोपहर तक तीन और संक्रमितों की मौत हुई। आज जिनकी मौत हुई उनमें पूर्व आइजी भी शामिल हैं। उनके साथ अन्य दो संक्रमित मरीजों का स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कोविड-19 अस्पताल एसआरएन में सोमवार को तीन कोरोना वायरस से संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें रिटायर्ड आइजी भी शामिल हैं। वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। वहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट 10 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल एसआरएन में भर्ती कराया गया था। रविवार की देर रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। हालांकि इसकी जानकारी सोमवार को मिल सकी।
बताया जा रहा है, पूर्व आइजी डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर व हार्ट के मरीज भी थे। इसी तरह दूसरी मौत लालापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा की हुई। कोरोना वायरस की जांच में वह 11 जुलाई को पॉजिटिव आईं थी। सोमवार की सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। वृद्धा सीओपीडी की बीमारी से भी पीड़ित थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :