बिकरू गांव पहुंचे जांच आयोग के सदस्य जस्टिस शशिकांत अग्रवाल, ग्रामीणों से पूछ रहे विकास दुबे से जुड़े सवाल
कानपुर. कानपुर कांड का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड विकास दुबे के एनकाउंटर पर कई तरह के सवाल उठे हैं। जिसके बाद यूपी सरकार ने विकास दुबे की मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। इसी कड़ी सोमवार को जस्टिस शशिकांत अग्रवाल बिकरू गांव पहुंच गए हैं, यहां पर वह घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही गांव वालों से घटना की हकीकत जानने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें, जस्टिस शशिकांत अग्रवाल यूपी सरकार द्वारा गठित जांच आयोग के सदस्य हैं।
बताया जा रहा है, बिकरू गांव पहुंचे जस्टिस शशिकांत अग्रवाल ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास दुबे के घर के पास ही उन्होंने जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी और एसएसपी दिनेश कुमार पी से करीब 25 मिनट तक घटनाक्रम और विकास का घर गिराए जाने के संबंध में प्रश्न किए। उन्होंने दिनेश दुबे के बेटे मनोज दुबे समेत छह लोगों से शिकायतों को सुना और ग्रामीणों से पूछताछ की।
जांच के अहम बिंदु
-विकास दुबे और उसके सहयोगियों के द्वारा दो-तीन जुलाई की रात में की गई घटना, जिसमें आठ पुलिस कॢमयों की हत्या हुई थी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
-दस जुलाई को पुलिस और विकास दुबे के बीच हुई मुठभेड़, जिसमें विकास दुबे मारा गया।
-दो-तीन जुलाई से दस जुलाई के बीच पुलिस और इस प्रकरण से संबंधित अपराधियों के बीच हुई प्रत्येक मुठभेड़।
-आयोग विकास दुबे और उसके साथियों की पुलिस व अन्य विभागों या व्यक्तियों से दुरभिसंधि के संबंध में भी गहनतापूर्वक जांच करेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :