INDvsNZ: न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में मात देने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकते है बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 28वां मैच आज दुबई में खेला जाएगा। आज भारतीय टीम कीवी टीम को हराने के इरादे से पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से अपना पहला मैच हार चुके हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 28वां मैच आज दुबई में खेला जाएगा। आज भारतीय टीम कीवी टीम को हराने के इरादे से पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से अपना पहला मैच हार चुके हैं। ऐसे में अगर हम बिना किसी खतरे के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहते हैं तो इस लिहाज से दोनों टीमों की जीत जरूरी है.

बता दें, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हराया है. इससे पहले 2007 और 2016 में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था।

कब और कहां होगा आज का मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और लाइव एक्शन शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा। साथ ही आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं।

संभावित XI:
दोनों टीमों में ज्यादा बदलाव की संभावना कम है। लेकिन भारत में भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल के खेल पर भी संशय बना रहेगा।

भारत-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड-
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

Related Articles

Back to top button