अयोध्या : PNB की सहानगंज शाखा की डिप्टी मैनेजर श्रद्धा की आत्महत्या के मामले में IPSआशीष तिवारी पर दर्ज FIR

अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की डिप्टी मैनेजर शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पाई गईं. घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया है….. मृतक श्रद्धा 2018 से अयोध्या में पोस्टेड थीं. कल सुबह जब दूधवाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया,अंदर से कोई जवाब नहीं पा कर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने झांक कर अंदर देखा तो उसे फंदे से लटका पाया.

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक नोट भी मिला है,जो कथित तौर पर उसका सुसाइड नोट है. इसमें मृतक ने 4 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. उसने एक पुलिस अधिकारी ,एक हैड कांस्टेबल और दो अन्य शख्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसने अरोप क्या लगाए हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मामला अधिकारी से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस सही से जांच नहीं कर रही है और परिजनों का यह भी आरोप है कि कल मृतक के शव को उनके घर लखनऊ ले जाने नहीं दिया गया अयोध्या में ही उनका जबरदस्ती अंतिम संस्कार कराया गया.

वहीं मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपी आईपीएस के दबाव में काम कर रहे हैं परिजनों का आरोप है कि मेरी लड़की को काफी समय से परेशान किया जा रहा था. परिजनों की मांग है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. देर रात अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक श्रद्धा का परिवार अब लखनऊ राजाजीपुरम अपने आवास पर पहुंचा है जहां पर कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल परिवार से मुलाकात कर सकते है.

Related Articles

Back to top button