CBSE ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। आप इस रिजल्ट पेज पर सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है। इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। इस दौरान उन्होनें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि छात्र की स्वास्थ्य और गुणवत्ता शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।
रिजल्ट की बात करें इस बार लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। इस बार 92.15 फीसदी लड़कियां पास हुईं। लड़कों का प्रतिशत 86.19 फीसदी रहा। दिल्ली ईस्ट 94.24 फीसदी छात्र पास। दिल्ली वेस्ट में 94.61 फीसदी छात्र पास। त्रिवेंद्रपुरम रीजन रिजल्ट में सबसे बेहतर रहा यहां 97.67 फीसदी छात्र पास हुए। बेंगलुरु रीजन रिजल्ट के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। बेंगलुरु रीजन में 97.05 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दिल्ली रीजन चौथे नंबर पर रहा। दिल्ली रीजन का ओवरऑल रिजल्ट 94.39 फीसदी रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट बेहतर रहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :